यामी गौतम स्टारर ‘दसवी’ का टीजर हुआ आउट, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
मुंबई। अभिषेक बच्चन और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘दसवी’ का टीजर रिलीज हो गया है। दसवी 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का टीजर यामी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। Umeed karti hu ki aap Dasvi ke liye Gangaram se …
मुंबई। अभिषेक बच्चन और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘दसवी’ का टीजर रिलीज हो गया है। दसवी 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का टीजर यामी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Umeed karti hu ki aap Dasvi ke liye Gangaram se zyada tayyar hai. Best of luck to Xth students!#Dasvi streaming from 7th April on @JioCinema & @NetflixIndia. @juniorbachchan @NimratOfficial #ManuRishiChadha @TusharJalota #DineshVijan pic.twitter.com/jSxSftPp1O
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) March 14, 2022
यामी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, उम्मीद करती हूं कि आप दसवी के गंगाराम से ज्यादा तैयार हैं। बेस्ट आफ लक दसवी के स्टूडेंट्स। दसवी 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
पढ़ें- Ananya Panday Photos: ब्लैक आउटफिट में दिखा अनन्या का किलर लुक, इंटरनेट का बढ़ाया तापमान
