100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’
मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 3000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। राधेश्याम ने 119 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड …
मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 3000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
राधेश्याम ने 119 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने बताया कि ‘राधे श्याम’ इस साल की सबसे बड़ी इंडियन ओपनर फिल्म बन गई है।
फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में ‘पुष्पा’ और ‘भिमला नायक’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। फिल्म राधेश्याम को 5 भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है।
पढ़ें- आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने ‘हम साथ साथ हैं’ के सॉन्ग ‘एबीसीडी’ को किया रीक्रिएट
