उत्तरकाशी: घात लगाए बैठे गुलदार ने श्रमिक को मार डाला
उत्तरकाशी, अमृत विचार। काम से लौट रहे एक श्रमिक को गुलदार ने हमला कर मार डाला। उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक का पैंथर गांव निवासी मगन लाल (35) शनिवार शाम मजदूरी करने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर उसे मार डाला। गांव के स्थानीय निवासी आलेंद्र …
उत्तरकाशी, अमृत विचार। काम से लौट रहे एक श्रमिक को गुलदार ने हमला कर मार डाला। उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक का पैंथर गांव निवासी मगन लाल (35) शनिवार शाम मजदूरी करने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर उसे मार डाला।
गांव के स्थानीय निवासी आलेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मगन लाल ब्रह्मखाल में मजदूरी करता था जो रोज शाम को अपने घर पैंथर के पास बदली गांव आता था। रविवार सुबह गांव के लोगों ने ब्रह्मखाल जाते हुए रास्ते में मगन का शव देखा। मगन के गले पर गुलदार के दांतों के निशान मिले।
