गौतम बुद्ध नगर: होली से पहले पुलिस सख्त, कहा- त्योहार पर किया हुड़दंग तो जाना पड़ेगा जेल
गौतम बुद्ध नगर। होली से पहले जिले की पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने हुड़दंगियों को सख्त चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा कि अगर कहीं भी किसी भी सेक्टर या गांव में हुड़दंग किया तो जेल जाना पड़ेगा। जिले में हुड़दंग न हो इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। …
गौतम बुद्ध नगर। होली से पहले जिले की पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने हुड़दंगियों को सख्त चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा कि अगर कहीं भी किसी भी सेक्टर या गांव में हुड़दंग किया तो जेल जाना पड़ेगा। जिले में हुड़दंग न हो इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने तीनों जोन के अफसरों को ये सख्त निर्देश दिया है कि जिन लोगों का आपस में विवाद चल रहा है या पुरानी दुश्मनी चल रही है ऐसे लोगों पर पुलिस खास नजर रख रही है। आयुक्त ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। जो भी कानून तोड़ेगा उसपर सख्ती से निपटा जाएगा।
यह भी पढ़े; हमारी पार्टी हर जगह तमिलों की रक्षा करती है: एम के स्टालिन
