बहराइच: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संग गुरुकुल पब्लिक के जूनियर विंग का हुआ उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। लखनऊ रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रबंधक ने विद्यालय में जूनियर विंग का उद्घाटन किया। जिले के लखनऊ रोड स्थित टिकोरा मोड़ में गुरुकुल पब्लिक स्कूल का संचालन होता है। गुरुकुल पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल के संस्थापक-प्रबंधक व …

बहराइच। लखनऊ रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रबंधक ने विद्यालय में जूनियर विंग का उद्घाटन किया। जिले के लखनऊ रोड स्थित टिकोरा मोड़ में गुरुकुल पब्लिक स्कूल का संचालन होता है। गुरुकुल पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

स्कूल के संस्थापक-प्रबंधक व हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह ने जूनियर विंग के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को स्कूली पाठ्यक्रम के अतिरिक्त कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल में बच्चों के कौशल विकास, शारीरिक व मानसिक क्षमताओं को हमेशा बेहतर करने का प्रयास किया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राम सीता, प्रांजल और गौरी, हनुमान का रोल आदित्य मिश्रा, पुलिस, डॉक्टर, बॉडीगार्ड, शिव पार्वती समेत अन्य योद्धाओं और भगवान की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की।

बेहतर कार्यक्रम करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। संचालन शिक्षिका ट्विंकल पांडेय ने किया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री रणधीर सिंह, मंडल मीडिया प्रभारी बृजेश मिश्रा, पयागपुर प्रभारी बृज किशोर शुक्ला मौजूद रहे।

पढ़ें-Ukraine Russia War : रूसी मिसाइलों ने लवीव से 50 किमी दूर स्थित यूक्रेन के सैन्य अड्डे को बनाया निशाना

संबंधित समाचार