मुरादाबाद : पीटीसी और पीटीएस में 1100 पुलिस कर्मियों को मिलेगा प्रशिक्षण, आरक्षी से मुख्य आरक्षी के पद पर हुई है पदोन्नति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। आरक्षी से मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत हुए पुलिस कर्मियों का 15 मार्च से प्रशिक्षण शुरू होगा। पूरे प्रदेश में करीब 2900 पुलिस कर्मियों को पदोन्नति मिली है। जिसमें से 1100 पुलिस कर्मियों को मुरादाबाद स्थित पीटीसी और पीटीएस में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए पुलिस कर्मियों को …

मुरादाबाद,अमृत विचार। आरक्षी से मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत हुए पुलिस कर्मियों का 15 मार्च से प्रशिक्षण शुरू होगा। पूरे प्रदेश में करीब 2900 पुलिस कर्मियों को पदोन्नति मिली है। जिसमें से 1100 पुलिस कर्मियों को मुरादाबाद स्थित पीटीसी और पीटीएस में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए पुलिस कर्मियों को सोमवार की शाम तक आमद कराना अनिवार्य है।

जनवरी माह में शासन ने पुलिस कर्मियों की पदोन्नति का रास्ता खोला था। शासन ने आरक्षी के पद पर तैनात सिपाहियों को हेड कांस्टेबिल के पद पर पदोन्नति करने के लिए आवेदन मांगे थे। दस मार्च तक सूची जारी करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद प्रदेश के जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों ने आवेदन किया था। 12 मार्च को पदोन्नति के साथ ही शासन स्तर पर प्रशिक्षण की सूची जारी कर दी गई। प्रशिक्षण के लिए पुलिस अधीक्षक कार्मिक एवं स्थापना टीएस सिंह ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

आदेश के तहत पूरे प्रदेश में 2900 पुलिस कर्मियों को पदोन्नति दी गई है। मुरादाबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 600 और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 500 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी प्रोन्नति महिला पुलिस कर्मियों को मुरादाबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि पीटीसी व एपीटीसी सीतापुर में 750, पीटीएस गोरखपुर में 300, पीटीसी उन्नाव में 200, पीटीएस सुल्तानपुर में 250 और पीटीएस जालौन में 300 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। 15 मार्च से शुरू होने वाले प्रशिक्षण के लिए सभी पदोन्नति पुलिस कर्मियों को सोमवार तक आमद कराना अनिवार्य है। अगर किन्हीं कारणों से वह आमद नहीं करा पा रहे हैं तो इस संबंध में लिखित में प्रशिक्षण केंद्र को सूचना देनी होगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 29 मार्च से एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलने लगेगा सामान्य टिकट, कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने बंद कर दिया था संचालन

संबंधित समाचार