बहराइच: पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं, कहा- घटनाएं न हों इस पर ध्यान दें थानाध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने देर रात को रानीपुर थाने के साथ भग्गड़वा चौकी का निरीक्षण कर अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी शनिवार रात को रानीपुर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, थाने की …

बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने देर रात को रानीपुर थाने के साथ भग्गड़वा चौकी का निरीक्षण कर अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी शनिवार रात को रानीपुर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, थाने की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।

कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस आदि का निरीक्षण किया गया और आगामी त्यौहार के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसके बाद एसपी ने भग्गडवा चौकी का जायजा लिया। उन्होंने अपराध पर अंकुश के लिए थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिया।

पढ़ें-यूपी चुनाव : राजा भैया का बड़ा बयान, कहा- मेरी पार्टी ने की कांग्रेस की बराबरी

संबंधित समाचार