लखनऊ: त्योहार पर घटिया मसाले खपाने की तैयारी में मिलावटखोर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। त्योहार पर मिलावटखोर बाजार में घटिया मसाले और चीनी बाजार में खपाने की तैयारी में हैं। एफएसडीए ने विशेष अभियान के तहत शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अर्चिता इंडिया प्रालि. पर छापेमारी कर 188 किलो घटिया मसाले सीज कर दिये। इनमें 48 किलो हल्दी पाउडर, 23-23 किलो मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर और 94 …

लखनऊ। त्योहार पर मिलावटखोर बाजार में घटिया मसाले और चीनी बाजार में खपाने की तैयारी में हैं। एफएसडीए ने विशेष अभियान के तहत शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अर्चिता इंडिया प्रालि. पर छापेमारी कर 188 किलो घटिया मसाले सीज कर दिये। इनमें 48 किलो हल्दी पाउडर, 23-23 किलो मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर और 94 किलो हल्दी पाउडर सीज किया है।

इसकी कीमत लगभग 42 हजार रुपये है। यह जानकारी एफएसडीए के अभिहित अधिकारी एसपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गौरी फूड मोहिबुल्लापुर पर छापेमारी में 19 कुंतल घटिया चीनी और 600 लीटर एसिटिक एसिड ग्लेसियल सीज किया। उन्होंने बताया कि चीनी का कलर भूरा हो गया था। चीनी की बाजार कीमत लगभग 60 हजार रुपये है। सीज किया गया ​एसिटिक एसिड ग्लेसियल सिरका है, जिसका इस्तेमाल खाद्य सामग्री में फंगस ना लगे इसलिए इस्तेमाल किया जाता है। इसकी बाजार कीमत लगभग 60 हजार रुपये है।

नमकीन, सूजी, बेसन सहित 24 नमूने भरे

खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए एफएसडीए ने शनिवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर नमकीन, सूजी, बेसन सहित 24 नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे। अभिहित अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि स्नैक्स बॉक्स से नमकीन और मूंग वादी, स्मार्ट प्वाइंट से मूंगदाल पापड़ और चना दाल पापड़, स्पेंसर रिटेल विकास नगर से सूजी, सोया चुंक्स, मसाला बूंदी, कोल्हापुरी जेगरी और बेसन, अर्चिता इंडिया प्रालि. से हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर, नंदी स्टोर से गरी लच्छा, यश ट्रेडर्स सरसों तेल, जैन ब्रदर्स से बेसन, शुभलाल रिटेलर से काजू और मखाना, करीम रेस्टोरेंट से पनीर और गौरी फूड से चीनी, सोयाबीन रिफाइंड तेल, प्रीमियम जीरा, एसिटिक एसिड ग्लेसियल और ब्रेड के नमूने लिए।

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर: किशोरी ने गांव के ही तीन लोगों पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, दी तहरीर

संबंधित समाचार