पीलीभीत: रहस्यमय ढंग से किशोरी लापता, अज्ञात पर रिपोर्ट
पीलीभीत,अमृत विचार। घर से बिना बताए निकली किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। काफी देर बाद भी जब वापस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। घटना की तहरीर मिलने पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ फुसलाकर ले जाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। …
पीलीभीत,अमृत विचार। घर से बिना बताए निकली किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। काफी देर बाद भी जब वापस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। घटना की तहरीर मिलने पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ फुसलाकर ले जाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उनके एक परिचित अलीगढ़ में मजदूरी करते हैं। उनकी बेटी बचपन से ही पीड़ित के घर पर रहती थी। उसका भरण पोषण वह खुद बेटी की तरह किया करते थे। शुक्रवार को दिन में किशोरी बिना बताए घर से चली गई। उसके वापस न आने पर तलाश की।
जिसमें पता चला कि पंद्रह दिन पहले किशोरी ने तीन घड़ी बुक कराई थी। एक दिन पहले घड़ियां दुकान से ले गई। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं मिल सकी। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। टीम सुरागरसी को लगाई है। मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन करा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
