झारखंड के लातेहार में 795 किलोग्राम गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार
झारखंड। पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले में शनिवार को पुलिस के एक विशेष दल ने 795 किलोग्राम गांजा बरामद किया और इस सिलसिले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थ की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदवा …
झारखंड। पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले में शनिवार को पुलिस के एक विशेष दल ने 795 किलोग्राम गांजा बरामद किया और इस सिलसिले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थ की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदवा थाना थेत्र के लातेहार-चंदवा मार्ग पर स्थित रुद्र मुर्तिया गांव के समीप छापामार कर गांजा बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गांजा प्लास्टिक की 25 बोरियों में भरकर एक ट्रक में रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि ट्रक को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कांशीराम नगर जिला निवासी शंकर सिंह (34) को मौके से गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। अंजन ने बताया कि पुलिस ने गांजा और ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें-
कथित फोन टैपिंग मामले में फडणवीस को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने का निर्देश
