रुद्रपुर: बेस्ट वैक्सीनेटर आंकड़ेबाजी के खेल की होगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। बेस्ट वैक्सीनेटर मामले ने तूल पकड़ लिया है। एएनएम के आरोपों के बाद सुर्खियों में आये इस मामले की जांच होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता रतूड़ी चुफाल ने कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी। केंद्र सरकार के कोविन पोर्टल में मेडिकल कॉलेज की आईडी से वैक्सीनेटर …

रुद्रपुर, अमृत विचार। बेस्ट वैक्सीनेटर मामले ने तूल पकड़ लिया है। एएनएम के आरोपों के बाद सुर्खियों में आये इस मामले की जांच होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता रतूड़ी चुफाल ने कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी।

केंद्र सरकार के कोविन पोर्टल में मेडिकल कॉलेज की आईडी से वैक्सीनेटर की हुई गलत इंट्री के मामले में सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने शुक्रवार को तीन अधिकारियों की कमेटी बनाई हैं। इसमें जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. डीएस पंचपाल, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक और डॉ. तपन शर्मा को शामिल किया गया है। यह कमेटी एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेगी।

यह है पूरा मामला
रुद्रपुर। कोविन पोर्टल पर हुई आंकड़ेबाजी में कथित तौर पर जिले में सबसे अधिक कोविड वैक्सीन लगाने वाली वैक्सीनेटर के स्थान पर दूसरी के नाम पर आंकड़े चढ़ा दिए गए थे। बेस्ट वैक्सीनेटर का नाम इसी आंकड़ेबाजी के चलते तय हुआ और तभी यह मामला सामने आया। महिला दिवस पर आठ मार्च को दिल्ली में बेस्ट वैक्सीनेटर को पुरस्कृत किया गया था। मेडिकल कॉलेज की एएनएम दीपा जोशी का आरोप है कि उन्होंने 7,31,780 डोज लगाई हैं। लेकिन कोविन पोर्टल पर उनकी आईडी पर मात्र डेढ़ लाख डोज की ही इंट्री हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पर लग रहे हैं आरोप
रुद्रपुर। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी पर गड़बड़झाले का आरोप मेडिकल कॉलेज की एएनएम ने लगाया है। उनका कहना है कि कंप्यूटर में वैक्सीन लगाने की इंट्री जेएलएन की एएनएम की आईडी के नाम पर किच्छा व खटीमा की एएनएम की इंट्री कर दी गई है।

वैक्सीनेटर की जगह एएनएम को बनाया गया नोडल अधिकारी
रुद्रपुर। इस मामले के खुलासे से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि जेएलएन की एएनएम दीपा जोशी को कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेटर की जगह वैक्सीनेशन का नोडल अधिकारी बनाने की बात आ रही है। जबकि नोडल अधिकारी चिकित्सक को बनाया जाता है।

मामले की जांच के लिए तीन अधिकारियों का पैनल बना दिया गया है। शीघ्र ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद मामले की सही जानकारी का पता लग पाएगा।

– डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी, सीएमओ, ऊधमसिंह नगर