आदित्य रॉय कपूर ने ‘ओम: द बैटल विद इन’ के लिए की कड़ी मेहनत, किया यह कोर्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ओम: द बैटल विद इन’ के लिए कड़ी मेहनत की है। कपिल वर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ओम: द बैटल विद इन’ में आदित्य के अलावा संजना सांघी भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में आदित्य एक इंटेंस एंग्री …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ओम: द बैटल विद इन’ के लिए कड़ी मेहनत की है। कपिल वर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ओम: द बैटल विद इन’ में आदित्य के अलावा संजना सांघी भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में आदित्य एक इंटेंस एंग्री यंग मैन का किरदार निभाते नजर आएंगे।

बताया जा रहा है कि इस किरदार के लिए आदित्य को एक मजबूत बॉडी बनाने की जरूरत थी, जिसके लिए आदित्य ने जी-तोड़ मेहनत की है। पांच महीने की लगातार ट्रेनिंग के बाद आदित्य अपने किरदार में ढलने के लिए कामयाब हो पाए।

बताया जा रहा है कि आदित्य ने फिल्म के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स ,ताई ची कुंग फू, क्राव मागा और असॉल्ट वेपन ट्रेनिंग (हथियारों को कैसे संभालना है) कोर्स किया। अपना स्टैमिना बढ़ाने के लिए आदित्य हर ट्रेनिंग के बाद तकरीबन 20 मिनट की दौड़ लगाते थे। हर दिन तकरीबन 3 घंटे वे अपनी बॉडी पर काम करते थे। ‘ओम: द बैटल विदइन’ 01 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पढ़ें-बाराबंकी: समाजवादी पार्टी ने वोट के साथ बढ़ाई सीटें, प्रदर्शन दोहराने में चूक गई भाजपा

संबंधित समाचार