मुरादाबाद : होली पर रंग-गुलाल से बाजार हुए गुलजार, हर्बल अबीर की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद इस बार होली को शानदार बनाने के लिए बाजारों में भी रंग चढ़ने लगा है। 18 मार्च को होली है। पर्व को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक दिखाई दे रही है। रंग-गुलाल, पिचकारी, रंगीन टोपियों की दुकानें सज गईं हैं। इस बार होली में बम-पटाखों एवं …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद इस बार होली को शानदार बनाने के लिए बाजारों में भी रंग चढ़ने लगा है। 18 मार्च को होली है। पर्व को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक दिखाई दे रही है। रंग-गुलाल, पिचकारी, रंगीन टोपियों की दुकानें सज गईं हैं। इस बार होली में बम-पटाखों एवं बंदूक से रंगों की बौछार होगी, क्योंकि बाजार में इस बार खास तरह के रंग और लड़कियों के लिए स्पेशल पिंक पिचकारी और मुखौटे हैं।

शहर के मुख्य बाजारों में सुबह ही से होली की दुकानें सज गईं हैं। गुरुवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गुलाल की खरीदारी में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। वहीं, लोग अपने-अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ एक दुकान से दूसरे दुकान तक बच्चों की मनपसंद पिचकारी, टोपी व मुखौटे की खरीदारी कर रहे हैं। मानपुर, ताड़ीखाना, बुधवार, चौमुखा पुल, गंज बाजार में दर्जनों दुकानों में थोक-खुदरा रंग, अबीर, पिचकारी, टोपी सहित मुखौटों की बिक्री होती शुरू हो गई है। होली में अब छह दिन शेष हैं। इस बार त्योहार पर हर्बल गुलाल की मांग अधिक है। लोग केमिकलयुक्त रंगों से परहेज कर रहे हैं।

पिचकारी की कीमत में 10-15 फीसदी उछाल
बुधबाजार स्थित दुकान संचालक रवि कुमार ने बताया कि इस बाद पिचकारी की कीमत में 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बच्चों के लिए खिलौने वाली पिचकारी मंगाई गई है। युवाओं के लिए भी विशेष आकार की पिचकारी मंगाई गई है। पीतल की बड़ी पिचकारी मांग के अनुसार ही मंगाई जाती है। प्लास्टिक की सादा पिचकारी 50 रुपये से 300 रुपये, खिलौने वाली प्लास्टिक की पिचकारी 30 से 450 रुपये, स्टील की पिचकारी 300 रुपये से 500 रुपये में मिलेगी।

10-50 रुपये में भी अच्छे रंग
ताड़ीखाना स्थित दुकान संचालक मुकेश ने बताया कि दुकान में तरह-तरह के रंग हैं। इनमें सूखे रंग व आम रंग भी हैं, लेकिन लोग हर्बल रंगों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 10 रुपये से 50 रुपये तक के रंगों की बढ़िया क्वालिटी हैं। इसके अतिरिक्त खुले रंग भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मोदी- योगी समेत सेलिब्रिटी के मुखौटे भी आकर्षण का केंद्र बने हैं।

घरों में भी बनने लगे पापड़
लोगों ने घर में भी तैयारी शुरू हो गई है। मौसम बदलने के साथ महिलाओं ने छतों पर पापड़ बनाने शुरू कर दिए हैं। इन दिनों किराना की दुकानों पर काफी खरीदारी की जा रही है। महिलाएं गुंजियां, मठड़ी समेत अन्य पकवान बनाने घरों में ही तैयार कर रही है।

संबंधित समाचार