बरेली: 1.6 लाख में सिर्फ भरे गए 6 हजार परीक्षा फार्म

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक यानी बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की रफ्तार काफी सुस्त है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार एक सप्ताह में अब तक सिर्फ 6349 परीक्षा फार्म भरे गए हैं, जबकि बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में 1.60 लाख से …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक यानी बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की रफ्तार काफी सुस्त है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार एक सप्ताह में अब तक सिर्फ 6349 परीक्षा फार्म भरे गए हैं, जबकि बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में 1.60 लाख से ज्यादा प्रवेश पंजीकृत हुए हैं। इसी रफ्तार से परीक्षा फार्म भरे गए तो अप्रैल में संभावित सेमेस्टर परीक्षाओं में देरी होगी। इन परीक्षाओं में देरी की वजह से वार्षिक परीक्षाओं पर भी असर पड़ेगा।

विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 में नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश लिए हैं। इस बार रिकार्ड प्रवेश भी हुए। नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार बीए, बीएससी व बीकॉम में सेमेस्टर प्रणाली लागू हुई है। पहली बार व्यवस्था होने की वजह से छात्रों को शुरुआत से ही दिक्कतें सामने आ रही हैं। विश्वविद्यालय अब प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 5 मार्च से आवेदन ले रहा है, लेकिन परीक्षा फार्म भरने में शुरुआत से ही छात्रों को दिक्कतें आ रही हैं।

विश्वविद्यालय ने छात्रों की समस्या को देखते हुए स्पष्टीकरण भी दिए हैं, इसके बावजूद भी अभी तक फार्म भरने की रफ्तार तेज नहीं हुई है। वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजे तक बीए में सबसे अधिक 4176, बीएससी में 1600 व बीकॉम में 573 परीक्षा फार्म भरे गए, जबकि विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार प्रथम वर्ष में बीए में 111644, बीएससी में 39891 और बीकॉम में 10476 छात्रों का पंजीकरण हुआ है। छात्र 22 मार्च तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब 11 दिनों में 1 लाख 60 हजार फार्म भरना आसान नहीं है। यदि समय पर छात्रों ने फार्म नहीं भरे तो विश्वविद्यालय को तिथियां विस्तारित करनी पड़ेंगी और इससे परीक्षाओं के समय में भी देरी होगी।

संबंधित समाचार