बहराइच: संजीवनी महाविद्यालय में आयोजित किया गया प्राथमिक उपचार पर संगोष्ठी
बहराइच। लखनऊ रोड स्थित संजीवनी महाविद्यालय में शुक्रवार को बीएड विभाग की ओर से प्राथमिक उपचार पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें बीएड विभाग के अभ्यर्थियों को संबोधित किया गया। बहराइच के कीर्तनपुर में स्थित संजीवनी महाविद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा संगोष्ठी आयोजित हुआ। बीएड प्रवक्ता ऋचा श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा …
बहराइच। लखनऊ रोड स्थित संजीवनी महाविद्यालय में शुक्रवार को बीएड विभाग की ओर से प्राथमिक उपचार पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें बीएड विभाग के अभ्यर्थियों को संबोधित किया गया। बहराइच के कीर्तनपुर में स्थित संजीवनी महाविद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा संगोष्ठी आयोजित हुआ। बीएड प्रवक्ता ऋचा श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक शिक्षक को अपने विद्यालय में किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।
विद्यालय में बच्चों की पूरी जिम्मेदारी एक शिक्षक की होती है, जिसमें एक पक्ष चिकित्सा का भी है। बच्चे आए दिन चोट खाते रहते हैं, ऐसे में शिक्षक को प्राथमिक उपचार का ज्ञान होना अति आवश्यक हो जाता है जिस कारण इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बीएड प्रवक्ता विवेक श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोगों को प्राथमिक उपचार का ज्ञान आना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि अस्पताल ले जाने में देर हो जाती है तो हालात और भी बिगड़ सकती हैं।
इसलिए एक शिक्षक को अति आवश्यक हो जाता है कि प्राथमिक उपचार के बारे में अच्छे से जाने। उन्होंने छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की और कहा कि जिस ढंग से इस संगोष्ठी का प्रस्तुतीकरण किया गया है वह सराहनीय है। शिक्षक को अपने विषय के ज्ञान के अतिरिक्त अन्य ऐसे ही कार्यक्रम भी आयोजित करना आना चाहिए जिससे कि लोगों को जागरूक किया जा सके।
विभागाध्यक्ष तारकेश्वर मणि ने कहा कि महाविद्यालय एक आदर्श शिक्षक बनने में आपकी पूरी सहायता करेगा। संगोष्ठी में बीएड प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं के साथ विभागाध्यक्ष तारकेश्वर मणि तथा अन्य शिक्षक गण रामअचल, गुरुदास, मधु सिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: लालकुआं-कालाढूंगी तहसील में सुरक्षा के घेरे में रहेंगी ईवीएम वीवीपैट
