Ukraine Russia war: यूक्रेन का दावा- हमने रूसी सेना के एक और बड़े अफसर को मारा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

यूक्रेन। रूस और यूक्रेन में आर-पार की जंग जारी है। इस बीच यूक्रेन ने रूसी सेना के एक और बड़े अफसर को मारने का दावा कर दिया है। वहीं कीव की 3 तरफ से घेराबंदी हो चुकी है। जंग के बीच यूक्रेन की तरफ से कहा गया है कि रूसी फोर्स हेडक्वार्टर के डिप्टी चीफ …

यूक्रेन। रूस और यूक्रेन में आर-पार की जंग जारी है। इस बीच यूक्रेन ने रूसी सेना के एक और बड़े अफसर को मारने का दावा कर दिया है। वहीं कीव की 3 तरफ से घेराबंदी हो चुकी है। जंग के बीच यूक्रेन की तरफ से कहा गया है कि रूसी फोर्स हेडक्वार्टर के डिप्टी चीफ मेजर Andriy Burlakov को Kherson में मार दिया गया है। . वह रिजिमेंट चीफ ऑफ स्टाफ भी थे। उनपर युद्ध के दौरान कई अहम जिम्मेदारियां थीं, जिसमें तोपों के लिए सैनिकों का परीक्षण भी शामिल था।

ये भी पढ़ें-

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी शहरों इवानो-फ्रैंकिव्स्क और लुत्स्क में आसमान से बरसाए बम

संबंधित समाचार