Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी शहरों इवानो-फ्रैंकिव्स्क और लुत्स्क में आसमान से बरसाए बम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मारियुपोल। रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी शहरों इवानो-फ्रैंकिव्स्क और लुत्स्क में हवाई अड्डों के पास हमले किए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये दोनों ही शहर रूस के अभी तक के प्रमुख निशाना रहे इलाकों से काफी दूर हैं। इन शहरों पर हमले रूस द्वारा युद्ध को एक नई दिशा में ले जाने …

मारियुपोल। रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी शहरों इवानो-फ्रैंकिव्स्क और लुत्स्क में हवाई अड्डों के पास हमले किए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये दोनों ही शहर रूस के अभी तक के प्रमुख निशाना रहे इलाकों से काफी दूर हैं। इन शहरों पर हमले रूस द्वारा युद्ध को एक नई दिशा में ले जाने का संकेत देते हैं।

इवानो-फ्रैंकिव्स्क के मेयर रुस्लान मार्टसिंकीव ने हवाई हमले संबंधी अलर्ट जारी होने के बाद स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। लुत्स्क के मेयर ने भी हवाई अड्डे के पास हवाई हमले की जानकारी दी है। किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बीच, कुछ नई उपग्रह तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर एक विशाल काफिला नजर आ रहा है। कीव के पास के कस्बों और जंगलों में सैन्य तैनाती से स्थिति बदतर होने के संकेत मिल रहे हैं।

रूस को अलग-थलग करने और प्रतिबंध लगाने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के बीच ये तस्वीरें सामने आईं, खासकर बंदरगाह शहर मारियुपोल में एक प्रसूति अस्पताल पर एक घातक हवाई हमले के बाद। अधिकारियों ने इसे युद्ध अपराध करार दिया है। इस बीच, अमेरिका और अन्य राष्ट्र शुक्रवार को, व्यापार के लिए ”सबसे पसंदीदा राष्ट्र” का रूस का दर्जा रद्द करने की घोषणा करेंगे, जो कुछ रूसी आयातों पर उच्च शुल्क लगाने की अनुमति देगा।

ये भी पढ़ें-

Russia Ukraine War: रूस का आरोप- जैविक हथियारों का निर्माण करा रहा यूक्रेन, जेलेंस्की ने दिया बच्चों का हवाला

संबंधित समाचार