आगरा: 41 दिन बाद समाधि से निकले 100 साल के फकीर बाबा, भक्तों ने की भंडारे की व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। जिले में 100 साल से ज्यादा की उम्र रके फकीर उर्फ राम प्रकाश शर्मा ने 41 दिन पहले ही बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी। भविष्यवाणी के बाद उन्होंने पूजा के लिए 41 दिन की समाधि ले ली थी। शुक्रवार को उनके समाधि से बाहर आने के बाद महायज्ञ और भंडारे का …

आगरा। जिले में 100 साल से ज्यादा की उम्र रके फकीर उर्फ राम प्रकाश शर्मा ने 41 दिन पहले ही बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी। भविष्यवाणी के बाद उन्होंने पूजा के लिए 41 दिन की समाधि ले ली थी। शुक्रवार को उनके समाधि से बाहर आने के बाद महायज्ञ और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

क्षेत्र में बाबा के हजारों अनुयायी हैं। अनुयायी के अनुसार बाबा ने कई असाध्य रोगियों को दुआ से सही किया है। उनके गुरु ने उनको शक्तियां दी है, बाबा पहले फतेहपुरसीकरी की शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर भी सालों साधना कर चुके हैं और ताजगंज शमशान में भैरव बाबा के मंदिर पर भी उन्होंने काफी समय तक साधना की है। हालांकि आज के वैज्ञानिक युग में चमत्कार की कोई पुष्टि नहीं कर सकता है।

फकीर बाबा ने समाधि पर जाने से पहले महायज्ञ और भंडारे की बात अपने भक्तों को बता दी थी। उनके भक्त मनोज के द्वारा सभी के साथ मिलकर व्यवस्थाएं की जा रही थीं। मनोज के अनुसार कहीं भी चंदा मांगने कोई नहीं गया। भक्त स्वयं आये और अपनी जिम्मेदारी पूरी कर गए। शुक्रवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

पढ़ें- उपराष्ट्रपति नायडू दो दिवसीय दौरे पर सिक्किम पहुंचे, युवाओं को देंगे ये तोहफा

 

संबंधित समाचार