बरेली: झूठ की बुनियाद पर की शादी, घर में शौचालय तक नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। 2017 में आई फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा में नायिका सिर्फ इस बात पर ससुराल छोड़कर मायके में रहने लगती है, क्योंकि नायक के घर में शौचालय नहीं होता है। पत्नी के लिए घर में शौचालय बनवाने के लिए नायक अपनी बाइक बेच देता है। परिजन बहू के खिलाफ जाते हैं तो वह उनसे …

बरेली,अमृत विचार। 2017 में आई फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा में नायिका सिर्फ इस बात पर ससुराल छोड़कर मायके में रहने लगती है, क्योंकि नायक के घर में शौचालय नहीं होता है। पत्नी के लिए घर में शौचालय बनवाने के लिए नायक अपनी बाइक बेच देता है। परिजन बहू के खिलाफ जाते हैं तो वह उनसे भी भिड़ जाता है, मगर यहां मामला ठीक इसके उलट है।

शादी के बाद जब युवती ससुराल पहुंचती है तो उसे पता चलता है कि जिस युवक ने जमीन व खुद का मेडिकल स्टोर बताकर उससे शादी की, उसके घर में शौचालय तक नहीं है। ससुराली उसी से शौचालय से लेकर कमरे आदि का निर्माण कराने को दस लाख रुपये की मांग करते हैं। न देने पर उसे घर से बाहर कर दिया जाता है। पुलिस ने मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी पूजा गिल की शादी 14 सितंबर 2019 को हरियाणा के गुणगांवा स्थित वसई रोड निवासी अमित शर्मा से हुई थी। पूजा गिल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 साल पहले उनके पिता की मौत हो चुकी है। शादी में उनकी मां व बहन ने करीब 8 लाख रुपये खर्च किए थे।

बाइक न मिलने पर वर पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया था। बाद में कार्रवाई के डर से वर पक्ष शादी के लिए तैयार हुआ था। जब शादी तय हुई थी तो लड़के के मौसेरे बहनोई पश्चिमी दिल्ली के उत्तमनगर निवासी हरिराम शर्मा ने अमित के पास गुणगांवा में मकान, खुद का मेडिकल स्टोर व हरियाणा में कृषि भूमि होना बताया था।शादी के बाद वह ससुराल पहुंचीं तो झूठ से पर्दा उठ गया।

पता चला कि ससुराल में शौचालय तक नहीं है। आरोप है कि सास सुमन शर्मा ने दहेज में 10 लाख रुपये मांगे। उन्होंने इन रुपये से घर में शौचालय, रसोई घर व कमरा बनवाने की बात कही। मांग पूरी न होने पर बेटे से तलाक दिलाकर दूसरी शादी कराने की धमकी दी। आरोप है कि ससुरालियों ने उन्हें पीटकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने अमित शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, सुमन शर्मा, कोमल शर्मा व हरिराम शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: सगाई में 10 लाख न देने पर तोड़ी शादी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार