झांसी की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने किया क्लीन स्वीप, हर तरफ लहराया ‘भगवा’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

झांसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बुंदेलखंड के झांसी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन ने फिर से धमाकेदार जीत हासिल करते हुए भगवा लहराया है। झांसी सदर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि शर्मा ने तो जीत की हैट्रिक ही लगा दी है। झांसी सदर विधानसभा सीट से …

झांसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बुंदेलखंड के झांसी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन ने फिर से धमाकेदार जीत हासिल करते हुए भगवा लहराया है।

झांसी सदर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि शर्मा ने तो जीत की हैट्रिक ही लगा दी है। झांसी सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने पार्टी के लिए नाबाद तीन पारियां खेली और इस बार तीसरी बार धमाकेदार जीत हासिल की। उन्होंने इस बार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के सीताराम कुशवाहा को 76,256 वोटों के भारी अंतर से पटखनी दी। श्री शर्मा के तीसरी बार धमाकेदार जीत के साथ ही समर्थकों के बीच उन्हें मंत्री बनाये जाने को लेकर जबरदस्त उत्साह भी नजर आने लगा है।

श्री शर्मा को 1,47,604 मत हासिल हुए जबकि सपा उम्मीदवार को मात्र 71348 वोटों से संतोषकरना पडा जिसके कारण श्री शर्मा ने सीताराम कुशवाहा को 76 हजार से भी अधिक मतों से करारी मात दी। सपा उम्मीदवार सीताराम कुशवाहा ने भी इस बार अजीबोगरीब रिकॉर्ड भी बनाया कि वह रवि शर्मा से तीसरी बार हारे हैं।

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कैलाश साहू को 17,698 और कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया को 8,797 मतों पर संतोष करना पड़ा जबकि नोटा के पक्ष में 1349 मत पड़े। झांसी सदर विधानसभा के लिए 36 राउंड मतगणना हुई। बबीना विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार राजीव सिंह पारीछा ने दूसरी बार जबरदस्त जीत हासिल की और कद्दावर सपा नेता डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव के बेटे यशपाल सिंह यादव को हराया।

बबीना विधानसभा की 30 राउंड चली मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने 1,17,938 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव को 44454 मतों से पराजित कर दूसरी बार जीत दर्ज की जबकि यशपाल सिंह को 73,484 मत मिले। वही कांग्रेस के चन्द्रशेखर तिवारी को 2,313 और बहुजन समाज पार्टी के दशरथ सिंह राजपूत को 30,424 मतों पर संतोष करना पड़ा। जबकि नोटा में 1826 मत पड़े।

मऊरानीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा समर्थित अपना दल की उम्मीदवार डॉ. रश्मि आर्य ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी के तिलकचंद्र अहिरवार को जबरदस्त मात दी। मऊरानीपुर विधानसभा की मतगणना 36 राउंड में पूरी हुई। जिसमें अपना दल एस की प्रत्याशी रश्मि आर्य ने 1,43,226 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 58,632 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की।

वही समाजवादी पार्टी के तिलक चंद अहिरवार को 84,594 मत मिले। इसके साथ ही कांग्रेस के भगवान दास कोरी को 3,313 और बहुजन समाज पार्टी के रोहित रतन को 32,561 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। वही नोटा के पक्ष में 3,467 मत पड़े।

गरौठा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और किसान नेता जवाहर सिंह राजपूत ने जीत का परचम लहराया और सपा के बाहुबली व धनबली नेता दीप नारायण सिंह यादव को तगड़ी पटखनी दी। गरौठा विधानसभा की 32 राउंड चली मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जवाहरलाल राजपूत ने 1,13,652 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव को 33,605 मतों से पराजित कर दूसरी बार जीत दर्ज की। सपा के दीप नारायण सिंह को 80,047 मत मिले।

जबकि कांग्रेस की नेहा को 3,288 और बहुजन समाज पार्टी के वीर सिंह गुर्जर को 29,244 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। वही नोटा में 2,760 मत पड़े। जीत की हैट्रिक लगाने के बाद श्री शर्मा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में इस जीत के लिए झांसी की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि भाजपा के सबका साथ सबका विकास और सबका कल्याण के नारे पर जनता ने भरोसा किया ।

भरोसा करके ही फिर हमारी पार्टी को अभूतपूर्व जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में प्रदेश भर के माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चला लेकिन बुंदेलखंड के माफिया बचे रह गये थे । पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बातचीत में उन्होंने अगले कार्यकाल में बुंदेलखंड के माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाने का आश्वासन दिया था।

यह भी पढ़ें: सिराथू सीट से बड़ी खबर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लगा झटका, सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल से मिली करारी शिकस्त

संबंधित समाचार