Election Results 2022: पंजाब के किसानों को भाए केजरीवाल, बाकी चार राज्यों में लहराया भगवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना अब लगभग पूरी हो चुकी है। चुनाव होनें वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा शामिल हैं। यूपी समेत पांच राज्यों की जनता ही नहीं, पूरे देश के लोगों को …

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना अब लगभग पूरी हो चुकी है। चुनाव होनें वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा शामिल हैं। यूपी समेत पांच राज्यों की जनता ही नहीं, पूरे देश के लोगों को इन चुनावी नतीजों का इंतजार कर रहे थे। मगर अब तस्वीर साफ हो चुकी है। पंजाब के किसानों ने इस बीजेपी और कांग्रेस पर इस बार भरोसा न दिखाकर केजरीवाल के वादों को मौका दिया है। केजरीवाल की ‘आप’ पार्टी ने पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ 92 सीटें हांसिल की है। उधर, दूसरी ओर बाकी चार राज्यों में बीजेपी ने अपना भगवा का जादू चला दिया। मगर गोवा में बीजेपी को समर्थन की जरूरत पड़ रही है। 40 सीटों में से 20 सीटें बीजेपी ने अपने खाते में की है। जबकि बहुमत के लिए बीजेपी को एक सीट की अभी दरकार है।

मणिपुर में भी पूर्ण बहुमत से बीजेपी
जहां गोवा में बीजेपी को एक सीट की दरकार है। तो वहीं, मणिपुर में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। इसके बाद अगर बात करें उत्तराखंड की तो वहां भी बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज कराई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी ने अपने भगवा का जादू चला दिया।

कहां कितनी सीटों को हुआ मतदान 
बतातें चलें कि सबसे बड़े राज्य यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान हुआ था। वहीं, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70, गोवा की 40 सीटों के लिए एक चरण और मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में मतदान हुआ था।

किस समय क्या हुआ, पूरा दिन एक नजर में…

  • यूपी में रूझानों में बीजेपी 270 सीटों के आगे चल रही है वहीं समाजवादी पार्टी काफी पीछे चल रही है। गोरखपुर की अर्बन सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव जीत गए हैं। वहीं बीजेपी की बड़ी जीत पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा जा रहा है। चुनाव के पहले बीजेपी छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पांच राज्यों के चुनावी नतीजों में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है और जीतने वालों को बधाई दी है। करहल सीट से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव चुनाव जीत गए हैं।
  • उत्तराखंड की खटीमा सीट से पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें 6951 मतों से हार मिली है। पुष्कर सिंह धामी को सिर्फ 33175 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी को 40175 वोट मिले।
  • पंजाब चुनाव में आप को बड़ी जीत मिली है। पंजाब के मोगा सीट पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद चुनाव हार गई हैं। मालविका कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं। बता दें पंजाब में, आप सभी राजनीतिक दलों से बहुत आगे है और पार्टी 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 42.2 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आगे चल रही है। कांग्रेस 17 सीटों पर 23.01 प्रतिशत वोट शेयर के साथ, बीजेपी दो सीटों पर 6.7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छह सीटों पर 17.76 फीसदी वोट शेयर के साथ आगे चल रही है। वहीं पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से हार गए हैं। उन्होंने चमकौर साहिब और भदौड़ सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि वो दोनों में से कोई भी सीट नहीं बचा पाए हैं।
  • मणिपुर में शुरूआती रूझान में बीजेपी बहुमत के करीब है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह चुनाव जीत गए हैं।
  • गोवा में भी बीजेपी सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। सीएम मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी चुनाव जीत गए हैं।

संबंधित समाचार