Russia Ukraine War: यूक्रेन में अस्पताल पर हमले से तीन लोगों की मौत, 17 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मारियुपोल। यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में बुधवार को एक अस्पताल पर हुए रूस के हवाई हमले में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा 17 अन्य घायल हो गए। नगर परिषद के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दक्षिणी बंदरगाह शहर में हुए हमले में गर्भवती महिलाएं …

मारियुपोल। यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में बुधवार को एक अस्पताल पर हुए रूस के हवाई हमले में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा 17 अन्य घायल हो गए। नगर परिषद के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दक्षिणी बंदरगाह शहर में हुए हमले में गर्भवती महिलाएं और डॉक्टर घायल हो गए तथा बच्चे मलबे में दब गए।

राजधानी के पश्चिम में एक अन्य शहर के दो अस्पतालों पर भी बम गिराए जाने की खबर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उसने दो सप्ताह पहले रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से चिकित्सा केंद्रों पर 18 हमलों की पुष्टि की है। इस बीच, रूस की सेना ने यूक्रेन के शहरों की घेराबंदी और तेज कर दी है।

इस बीच, तुर्की बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों के बीच अब तक की उच्च स्तर की वार्ता की मेजबानी कर रहा है। राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा के बीच बैठक “स्थायी संघर्षविराम के द्वार खोल देगी।” लेकिन कुलेबा ने कहा कि उन्हें ज्यादा उम्मीद नहीं है। वहीं, उप गृह मंत्री वादिम देनिसेंको ने कहा कि वार्ता से पहले कीव के पश्चिमी क्षेत्र में तोपखाने से गोले दागे जाने की आवाज सुनी गई।

उन्होंने यूक्रेनी टीवी चैनल राडा को बताया कि राजधानी के बाहरी इलाके में लोगों के लिए एक “कठिन” रात थी जब रूसी सेना ने सैन्य स्थलों को निशाना बनाना शुरू किया लेकिन फिर आवासीय क्षेत्रों को भी चपेट में ले लिया। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को मारियुपोल में एक चिकित्सा परिसर पर हुए हमले में एक लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 17 लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें-

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने यूक्रेन के लिए 13.6 अरब डॉलर की मदद को मंजूरी दी

संबंधित समाचार