बच्चन पांडे: अक्षय कुमार ने बताया पैसे के लिए नहीं, इस वजह से करते हैं काम
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार उर्फ अक्षय कुमार फिल्मी जगत के जानें-माने स्टार में से एक हैं। एक्टर इन दिनों होली पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अक्षय इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म …
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार उर्फ अक्षय कुमार फिल्मी जगत के जानें-माने स्टार में से एक हैं। एक्टर इन दिनों होली पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अक्षय इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अपनी फिल्मों को लेकर अक्षय ने रिवील किया कि वो क्यों साल में बैक टू बैक फिल्में करते हैं।
अक्षय ने कहा कि वह सिनेमा के प्रति अपने जुनून के लिए चौबीसों घंटे काम करते हैं, न कि पैसे के लिए। उन्होंने ने कहा, मैं सुबह काम पर जाना और संडे को ब्रेक लेता हूं। अगर आप रोजाना काम करते रहेंगे को आपके पास कई फिल्में पाइपलाइन में होंगी। अक्षय ने आगे कहा कि सभी लोग महामारी में काम कर रहे थे, जिनमें पुलिसकर्मी, मीडिया फोटोग्राफर और अन्य शामिल थे क्योंकि सभी को पैसा कमाना है।
पैसे के लिए नहीं बल्कि जुनून के लिए काम कर रहा हूं
अक्षय ने बताया कि आज मेरे पास जीवन में सब कुछ है, मैं एक अच्छी जिंदगी जी रहा हूं। मैं बिना कमाए आसानी से घर पर बैठ सकता हूं, लेकिन उन लोगों का क्या जो काम करना चाहते हैं (और पैसा कमाना चाहते हैं)? मैं आज पैसे के लिए नहीं बल्कि जुनून के लिए काम कर रहा हूं, जिस दिन मेरी दिलचस्पी खत्म हो जाएगी, उस दिन मैं काम करना बंद कर दूंगा।
18 मार्च को सिनेमा हॉल में अक्षय की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ रिलीज होने वाली है। इसमें अक्षय के साथ कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, जैकलीन फर्नांडीज, अभिमन्यु सिंह, संजय मिश्रा और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे।
पढ़ें-बदायूं: दातागंज विधानसभा से भाजपा के राजीव कुमार सिंह दो हजार वोट से आगे
