बरेली की 9 सीटों में 4 पर bjp और 5 सीटों पर सपा आगे
अमृत विचार, बरेली। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं बरेली की 9 सीटों की मतगणना कड़ी सुरक्षा में परसा खेड़ा में की जा रही है पहले राउंड के नतीजे निर्वाचन कार्यालय ने जारी कर दिए हैं जिसमें बरेली की 4 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है और 5 सीटों पर सपा …
अमृत विचार, बरेली। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं बरेली की 9 सीटों की मतगणना कड़ी सुरक्षा में परसा खेड़ा में की जा रही है पहले राउंड के नतीजे निर्वाचन कार्यालय ने जारी कर दिए हैं जिसमें बरेली की 4 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है और 5 सीटों पर सपा आगे चल रही है। इसमें नवाबगंज में बीजेपी, फरीदपुर में बीजेपी, बरेली शहर में बीजेपी, आंवला में सपा, कैंट में बीजेपी और बिथरी चैनपुर में सपा, भोजीपुरा में सपा, मीरगंज में सपा और बहेड़ी में सपा आगे चल रही है।
ये भी पढ़ें-
Bareilly Election Result Live Update: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी
