कानपुर: जिले में मतगणना की तैयारियां पूर्ण, सुबह छह बजे से नौबस्ता-हमीरपुर रोड पर नहीं गुजर सकेंगे वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। नौबस्ता गल्लामंडी में गुरुवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना कार्मिकों को सुबह छह बजे पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। 7 बजे से राजनैतिक दलों के एजेंटों को गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जाएगा। बिना पास किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। …

कानपुर। नौबस्ता गल्लामंडी में गुरुवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना कार्मिकों को सुबह छह बजे पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। 7 बजे से राजनैतिक दलों के एजेंटों को गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जाएगा। बिना पास किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

गल्ला मंडी के आधा किलोमीटर के दायरे में सभी को दुकानें रहेंगी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।पुलिस और खुफिया विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है।कानपुर की सभी 10 विधानसभा सीटों को लेकर डीएम नेहा शर्मा और पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की।

डीएम ने बताया कि सुबह साढे् सात बजे राजनैतिक पार्टियों के एजेंट की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। हर बूथ में पड़े वोटों की गिनती के लिए एक टेबल पर 17 कर्मी होंगे।268 माइक्रो ऑब्जर्वर, 276 सुपरवाइजर, 306 काउटिंग सहायक, 28 कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 1068 मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ईवीएम की गिनती के लिए 140 मेजें लगाई गई हैं। मतगणना स्थल पर एजेंट मोबाइल और पानी की बोतल नहीं ले जा सकेंगे। एजेंट को सिर्फ कैलकुलेटर ले जाने की छूट रहेगी। मंडी सचिव ऑफिस में मोबाइल जमा करा लिए जाएंगे।

9 बूथों के नहीं गिने जाएंगे वोट

वोटिंग शुरू करने से पहले मॉक पोल न करने की वजह से कानपुर की 7 विधानसभा सीटों के पर 9 बूथों के वोट नहीं गिने जाएंगे।यदि दो प्रत्याशियों को बराबर वोट मिले तो उन बूथों के वोट गिने जाएंगे। 50 वोट कम कर के वोटों की गणना की जाएगी। इस व्यवस्था की जानकारी सभी दलों के प्रत्याशियों को दे दी गई है।

खुफिया विभाग हाईअलर्ट पर

मतगणना के दौरान व मतगणना के बाद किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए खुफिया विभाग को हाईअलर्ट पर रखा गया है। सिविल डिफेंस व पुलिस फोर्स को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। विजय जुलूस पर रोक रहेगी। जरूरत पड़ने पर प्रत्याशियों को पुलिस घर तक छोड़ने जाएगी।

सुबह 8 बजे से गिनती होगी शुरू

10 मार्च को कानपुर की सभी 10 विधानसभा सीटों पर मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में की जाएगी। सुबह 8 बजे सबसे पहले 12,852 बैलेट मतपत्रों की गिनती शरू होगी। इसके साथ ही ईवीएम में मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू की जाएगी। बैलेट वोट की गिनती के लिए 5 घंटे और ईवीएम में वोटों की गिनती के लिए 8 घंटे समय का लक्ष्य रखा गया है। पहला रूझान साढ़े नौ बजे तक आएगा।

यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा बने दुनिया के नंबर एक हरफनमौला क्रिकेटर, बल्लेबाजी रैंकिंग में इस नंबर पर पहुंचे

संबंधित समाचार