मणिपुर में मतगणना की निगरानी करेंगे जदयू सांसद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को कहा कि उसके पांच सांसद मणिपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना पर नजर रखने के लिए बृहस्पतिवार को इंफाल में डेरा डालेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। जदयू महासचिव और पूवोत्तर क्षेत्र के प्रभारी अफाक अहमद खान ने एक …

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को कहा कि उसके पांच सांसद मणिपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना पर नजर रखने के लिए बृहस्पतिवार को इंफाल में डेरा डालेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। जदयू महासचिव और पूवोत्तर क्षेत्र के प्रभारी अफाक अहमद खान ने एक बयान जारी कर कहा कि, अगर मतगणना के दौरान पार्टी को जदयू उम्मीदवारों से किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई शिकायत मिलती है तो सांसद संबंधित मतगणना केंद्रों के सामने धरने पर बैठेंगे।

जदयू भले ही भाजपा का सहयोगी दल है, लेकिन पार्टी ने उत्तर प्रदेश और मणिपुर जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ा है, क्योंकि भगवा दल ने गठबंधन का उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था। मणिपुर में टिकट न मिलने पर भाजपा छोड़ने वाले कई नेताओं ने जदयू उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा है। पार्टी ने भाजपा पर अतीत में पूर्वोत्तर के राज्यों में उसके कई नेताओं को अपने पाले में करने का आरोप लगाया है।

जदयू ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर चुनाव अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग भी की है कि पूरे मतगणना केंद्र की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए, डाक मतपत्रों की गिनती ईवीएम पर डाले गए वोटों की गिनती से पहले की जाए और नए दौर की मतगणना, प्रत्येक दौर के नतीजों की घोषणा के बाद ही की जाए। पार्टी ने मतगणना कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना बृहस्पतिवार को होगी।

इसे भी पढ़ें-

महाराष्ट्र सरकार फडणवीस द्वारा सौंपे गए वीडियो की कराएगी जांच: शरद पवार

 

संबंधित समाचार