हरदोई: सड़क हादसे में किसान की हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने कार ड्राइवर को पीटा
हरदोई। सीतापुर रोड पर मेडिकल कालेज के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ने खेत से वापस लौट रहे किसान को ज़ोरदार टक्कर मारी। जिससे किसान उछल कर काफी दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोग कार ड्राइवर को पकड़ कर उसकी बुरी तरह पिटाई करने लगे। इसी बीच वहां पहुंची …
हरदोई। सीतापुर रोड पर मेडिकल कालेज के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ने खेत से वापस लौट रहे किसान को ज़ोरदार टक्कर मारी। जिससे किसान उछल कर काफी दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोग कार ड्राइवर को पकड़ कर उसकी बुरी तरह पिटाई करने लगे। इसी बीच वहां पहुंची पुलिस ड्राइवर को बचाने लगी। जिस पर गांव वाले पुलिस से भिड़ गए। उनके बीच तीखी नोंक-झोंक होने लगी। हालात बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। तब कहीं हालात काबू हो सके।
बताते है कि टड़ियावां थाने के खजुहा मजरा गौराडांडा निवासी 50 वर्षीय परमेश्वर पुत्र बुद्दी खेती-किसानी करता था। बुधवार की सुबह वह अपने खेत से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच मेडिकल कालेज के पास तेज़ रफ़्तार मे आ रही वैगन-आर कार ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किसान परमेश्वर उछल कर काफी दूर जा गिरा और उसने वहीं पर दम तोड़ दिया।इसका पता होते ही गांव के लोग भीड़ की शक्ल ने वहां पहुंच कर कार ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटने लगे।
इसी बीच वहां पहुंची टड़ियावां पुलिस ड्राइवर को बचाने लगी। इस पर गुस्साए गांव वाले पुलिस से भिड़ गए। उनकी पुलिस के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई। इतना ही नहीं गांव वाले जाम लगाने के इरादे से सीतापुर रोड बैठ गए। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ। हालात बिगड़ते देख वहां सीओ हरियावां अशोक त्रिपाठी पहुंचे। उनके समझने के बाद भी बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा था।
तमाम कोशिशों के बाद भी गुस्साए गांव वाले शव उठाने नहीं दे रहे थे। हालात काबू करने के लिए टड़ियावां के अलावा कोतवाली देहात,हरियावां व बेनीगंज की पुलिस को बुलाना पड़ा। काफी देर की जद्दोजहद के बाद किसी तरह पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लिया। हादसे की जांच की जा रही है।
किसान परमेश्वर के चार बेटे और चार बेटियां हैं।बड़े बेटे जुगुल किशोर ने बताया है कि अभी उसके एक भाई व एक बहन की शादी होनी है। पिता (परमेश्वर) दोनों के लिए कोई अच्छा रिश्ता तलाश रहें थे। अपने साथियों के बीच किसी तरह इन दोनों की शादी कर गंगा नहाने की अक्सर बातें किया करते थे। लेकिन किसे पता था कि उनका ख्वाब अधूरा ही रह जाएगा। हादसे से उसके घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
