बरेली: ग्रामीण को जान से मारने का प्रयास के आरोपी को 10 वर्ष कैद
बरेली,अमृत विचार। बारात मे हुए मामूली विवाद से खुन्नस खाकर घर मे घुसकर जान से मारने की नियत से लोहे की रॉड ग्रामीण के सिर मे मारकर गंभीर घायल करने वाले देवरनिया निवासी तेजपाल ड्राईवर को सत्र परीक्षण मे दोषी पाते हुए अपर सत्र न्यायाधीश 14 हरिप्रसाद ने 10 वर्ष कारावास व 30 हजार रूपये …
बरेली,अमृत विचार। बारात मे हुए मामूली विवाद से खुन्नस खाकर घर मे घुसकर जान से मारने की नियत से लोहे की रॉड ग्रामीण के सिर मे मारकर गंभीर घायल करने वाले देवरनिया निवासी तेजपाल ड्राईवर को सत्र परीक्षण मे दोषी पाते हुए अपर सत्र न्यायाधीश 14 हरिप्रसाद ने 10 वर्ष कारावास व 30 हजार रूपये कुल अर्थदण्ड़ की सजा सुनाई।
जुर्माने से 25 हजार रूपये की रकम चुटहैल को दी जायेगी। एड़ीजीसी क्राइम रीतराम राजपूत ने बताया कि चुटहैल के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार ने थानाध्यक्ष देवरनिया को तहरीर देकर बताया था कि 3 मई 2017 को गांव मे हरवंश की लड़की की बारात ग्राम भूड़ा नगरिया से आई थी। रात करीब 10 बजे बारात गांव मे घूम रही थी कि तेजपाल बारात की ठेली को आगे नही बढ़ने दे रहा था।
उसके पिता तेजपाल सिंह व अन्य बारातियो ने समझाकर बारात को आगे बढ़वा दिया। इससे नाराज होकर तेजपाल ड्राईवर रात 11 बजे लोहे की राड लेकर घर मे घुस आया और गालियां देते हुए पिता के सिर पर प्रहार कर दिया। ग्रामीणो के आ जाने पर धमकी देता हुआ भाग गया। अभियोजन ने 9 गवाहो को पेश किया था।
ये भी पढ़ें-
