बरेली: पूर्णागिरी से लौट रहे कार सवार से दबंगों ने की मारपीट
बरेली,अमृत विचार। मां पूर्णागिरी देवी के दर्शन करके लौट रहे कार सवार महिलाओं से अभद्रता करते हुए दबंगों ने मारपीट की। कार पर ईंट पत्थर फेंके। घायल की तहरीर पर थाना पुलिस ने छ्ह नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।थाना क्षेत्र के गांव क्यारा निवासी ललित कुमार सिंह ने बताया कि …
बरेली,अमृत विचार। मां पूर्णागिरी देवी के दर्शन करके लौट रहे कार सवार महिलाओं से अभद्रता करते हुए दबंगों ने मारपीट की। कार पर ईंट पत्थर फेंके। घायल की तहरीर पर थाना पुलिस ने छ्ह नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।थाना क्षेत्र के गांव क्यारा निवासी ललित कुमार सिंह ने बताया कि वह सोमवार की रात करीब 10 बजे मां पूर्णागिरी देवी के दर्शन करके व बेटे का मुंडन कराकर पत्नी श्वेता, रिश्तेदार जौनी आदि के साथ कार से घर लौट रहे थे।
लालफाटक पर शराब के नशे में एक साइकिल सवार युवक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इसके बाद कार के आगे अपनी साइकिल डालकर हंगामा करने लगा। इस दौरान फाटक बंद हो गया और उसने फोन करके अपने सात से आठ साथियों को बुला लिया। जिनमें महिलाएं भी शामिल थी।
आरोप है कि उक्त सभी आरोपी ऑटो में बैठक आए और आते ही ईंट पत्थर फेंकते हुए लाठी ड़डों और बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। जिसमें ललित और रिश्तेदार जौनी को गंभीर चोटें आईं हैं। आरोप है इस दौरान आरोपियों ने कार में बैठी महिलाओं के साथ अभद्रता की। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गये।
मारपीट के दौरान जुटी भीड़ में कुछ लोगों ने बताया कि हमला करने वालों में थाना क्षेत्र के गांव कांधरपुर निवासी अमित, उसका पिता सतीश चन्द्र समेत कुछ अज्ञात लोग थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजकर मेडीकल परीक्षण कराया। वहीं, घायल ललित कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अमित, सतीश चन्द्र, जगदेई, लक्ष्मी, अमित की बहन व पत्नी और एक अज्ञात समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर् कर ली गई।
ये भी पढ़ें-
बरेली: दुकान में घुसकर बुजुर्ग के साथ मारपीट, पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी फरार
