हल्द्वानी: महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने खेलों में दिखाया दमखम, गोला फेंक में विद्या और लंबी कूद में हेमा अव्वल

हल्द्वानी: महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने खेलों में दिखाया दमखम, गोला फेंक में विद्या और लंबी कूद में हेमा अव्वल

हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो. शशि पुरोहित ने की। उन्होंने छात्राओं को शपथ दिलाते हुए अनुशासन एवं खेल भावनाओं के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व महाविद्यालय …

हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो. शशि पुरोहित ने की। उन्होंने छात्राओं को शपथ दिलाते हुए अनुशासन एवं खेल भावनाओं के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने केक काटकर एक-दूसरे को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।

केक काटकर एक-दूसरे को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देतीं शिक्षिकाएं।

अंतरराष्ट्रीय जुजुत्सु खिलाड़ी नव्या पांडे ने मशाल हाथ में लेकर परिसर में दौड़कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंगलवार को हुई प्रतियोगिता में गोला फेंक में विद्या कोरंगा प्रथम, लीला नयाल द्वितीय और दीक्षा कोरंगा तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद में हेमा सामंत प्रथम, अनामिका जोशी द्वितीय औरलीला नयाल तृतीय स्थान पर रहीं।

चक्का प्रक्षेपण में माया बिष्ट प्रथम, लीला नयाल द्वितीय, विद्या कोरंगा तृतीय स्थान पर रहीं। दो सौ मीटर दौड़ में हेमा सामंत प्रथम, चंद्रा काला द्वितीय और गरिमा वैष्णव तृतीय स्थान पर रहीं। त्रिकूद प्रतियोगिता में हेमा सामंत प्रथम, दिया द्वितीय और माया बिष्ट तृतीय स्थान पर रहीं। भाला प्रक्षेपण में माया बिष्ट प्रथम, रुचि द्वितीय और लीला नयाल तृतीय स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में माया बिष्ट प्रथम, लीला नयाल द्वितीय और कल्पना बिष्ट तृतीय स्थान पर रहीं।

दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करतीं छात्राएं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता पंत ने किया। प्रतियोगिता संपंन्न कराने में क्रीड़ा प्रशिक्षक मुकेश, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. रजनी मेहरा, डॉ. ललिता जोशी, डॉ. रेखा जोशी आदि का विशेष सहयोग रहा।