होली के फाग संग झूमी सरोवर नगरी, उत्सव में उमड़ी महिलाएं
नैनीताल, अमृत विचार। अबीर गुलाल के थार भरे हैं, अबीर गुलाल से भर झोरी, जमुना तट श्याम खेलें होरी…, आओ बृजराज खेलें होरी… छाड़ो-छाड़ो जी नंदलाल…जैसे होली के गीतों की गूंज मंगलवार को सरोवर नगरी में गूंजती रही। मंगलवार को नैनीताल की धार्मिक व सांस्कृतिक संस्था श्री राम सेवक सभा की ओर आयोजित 26वें फागोत्सव …
नैनीताल, अमृत विचार। अबीर गुलाल के थार भरे हैं, अबीर गुलाल से भर झोरी, जमुना तट श्याम खेलें होरी…, आओ बृजराज खेलें होरी… छाड़ो-छाड़ो जी नंदलाल…जैसे होली के गीतों की गूंज मंगलवार को सरोवर नगरी में गूंजती रही।

मंगलवार को नैनीताल की धार्मिक व सांस्कृतिक संस्था श्री राम सेवक सभा की ओर आयोजित 26वें फागोत्सव में महिलाओं ने तल्लीताल धर्मशाला से शोभा यात्रा निकाली, होली के रंगों से सराबोर होकर गीतों पर जमकर थिरके। महिलाओं की विभिन्न झांकियां मनमोह रही थीं। शोभा यात्रा तल्लीताल रिक्शा स्टैंड, मॉल रोड, बड़ा बाजार होते हुए मल्लीताल स्थित रामसेवक सभा परिसर में जाकर संपन्न हुई।

अल्मोड़ा, रानीखेत, भवाली, भीमताल, ज्योलीकोट, हल्द्वानी,,गेठिया, बेतालघाट समेत आसपास के इलाकों से 20 महिला होल्यारों की टीम आईं थीं। जिन्होंने होली गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने लोकसंस्कृति के इस सलोने रूप को सराहा और शुभकामना दीं।

रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि हर वर्ष धूमधाम से फागोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष के आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं की जा रही हैं। प्रतियोगिता में अव्वल आने वालों को सम्मानित किया जाएगा। फागोत्सव 19 मार्च तक आयोजित होगा। इस दौरान रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ,सचिव विमल चौधरी, डॉ. ललित तिवारी, रंगकर्मी मिथिलेश पांडे, हिमांशु जोशी, किशन नेगी आदि मौजूद रहे।
