कुशीनगर: सांसद ने यूक्रेन से लौटे छात्रों व परिजनों से की मुलाकात, गुलदस्ता भेंटकर किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा गंभीरपुर में रामकिशन गुप्ता के पुत्र रंजीत गुप्ता जो युकेन्र में मेडिकल की शिक्षा ले रहे थे उनको एक मार्च को ऑपरेशन गंगा के द्वारा सकुशल वतन वापस लाया गया। इस मौके पर गांव वालों ने काफी हर्ष का अनुभव किया। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर कुशीनगर …

कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा गंभीरपुर में रामकिशन गुप्ता के पुत्र रंजीत गुप्ता जो युकेन्र में मेडिकल की शिक्षा ले रहे थे उनको एक मार्च को ऑपरेशन गंगा के द्वारा सकुशल वतन वापस लाया गया। इस मौके पर गांव वालों ने काफी हर्ष का अनुभव किया।

वहीं इसकी जानकारी मिलने पर कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने छात्र रंजीत के घर पहुँचकर उनका माल्यार्पण किया और गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित करते हुए बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्र व उनके परिजनों का भी कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने छात्र व परिजनो को आश्वस्त किया की आगे भी किसी प्रकार की सुविधा या सहायता के लिए हमेशा परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ व सहयोग के लिए खड़े रहेंगे।

इस दौरान सांसद श्री दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मोदी जी की कुशल विदेश नीति के वजह से ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय छात्र सकुशल देश वापसी कर रहे हैं। जिसके लिए वो पीएम मोदी का धन्यवाद देते हैं।

इसके साथ ही सभी बच्चों के परिजनों व बच्चों ने केंद्र सरकार की कार्यों की सराहना की। वहीं प्रधानमंत्री व साँसद विजय कुमार दुबे का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी विनय प्रकाश गौड़, जिलामंत्री रामगोपाल गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा, ग्राम प्रधान अम्बिका गुप्ता, रविन्द्र गौड़, बैजनाथ गुप्ता, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, आशुतोष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: हरदोई: लूट की खबर सुनते ही पुलिस का छूटा पसीना, शुरू हुई जांच

संबंधित समाचार