अयोध्या: नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर विभाग ने कसी कमर, सीसीटीवी कैमरे रखेंगे निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। एक तरफ जहां सियासतदां अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बोर्ड परीक्षार्थियों में एग्जाम को लेकर काफी बेचैनी है। इधर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद भी बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बार पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी। …

अयोध्या। एक तरफ जहां सियासतदां अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बोर्ड परीक्षार्थियों में एग्जाम को लेकर काफी बेचैनी है। इधर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद भी बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बार पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि सीसीटीवी हमेशा चालू रखें।

केंद्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए तैयारी के साथ ही बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक कक्ष के अलावा प्रवेश द्वार और सभी कक्षों में वाइस रिकार्डर सहित दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि इसके लिए जल्द ही केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की जाएगी।

इसके बाद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की साफ-सफाई, शौचालय, फर्नीचर, बिजली व सीसीटीवी आदि के लिए किए गए इंतजाम को परखा जाएगा। कक्ष में बाहर की ओर खुलने वाली खिड़कियों पर ग्रिल, जाली व दरवाजे होने चाहिए। विद्यालय का शौचालय साफ-सुथरा होना चाहिए। बिजली न आने पर वैकल्पिक इंतजाम के रूप में इन्वर्टर व जनरेटर का भी उचित इंतजाम होना चाहिए।

डीआईओएस ने परीक्षाओं व गृह परीक्षाओं को हर हाल में परीक्षा की मॉनिटिरिंग के लिए राउटर का आईपी एड्रेस, आईडी और पासवर्ड को कार्यालय में उपलब्ध कराने व प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका रखने के लिए स्ट्रांग रूम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए वेबकॉस्टिंग के माध्यम से मॉनिटिरिंग करने के लिए डीवीआर के साथ राउटर भी लगवाया जाएगा। परीक्षा केंद्र की सूचनाएं परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर कम से कम दो कंप्यूटर सिस्टम और दो ऑपरेटर की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

फैक्ट फाइल

122 परीक्षा केंद्र

10वीं के 45,655 विद्यार्थी

12वीं के 42,948 विद्यार्थी

पढ़ें- लखनऊ: होली से पहले गोदामों में सुरक्षित पहुंच गया टैक्स चोरी का माल

संबंधित समाचार