महिला दिवस पर मुरादाबाद में महिलाओं ने संभाली ट्रेन की कमान
मुरादाबाद, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की कमान महिलाओं के हाथ में दी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुरादाबाद रेल मंडल में गाड़ी संख्या 04393 की कमान पूर्ण रूप से महिला स्टाफ ने संभाली। इसमें लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टिकट चैकिंग कर्मचारी टीटीई रीना धवन, टीटीई सुमन …
मुरादाबाद, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की कमान महिलाओं के हाथ में दी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुरादाबाद रेल मंडल में गाड़ी संख्या 04393 की कमान पूर्ण रूप से महिला स्टाफ ने संभाली। इसमें लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टिकट चैकिंग कर्मचारी टीटीई रीना धवन, टीटीई सुमन लता, टीटीई संगीता, आरपीएफ पोस्ट की मनीषा जोशी, निशू व पारुल मोरल शामिल रहीं।
ये भी पढ़ें : Women’s Day Special : तोड़ी बेड़ियां, महिलाओं ने मेहनत से साधा सफलता पर निशाना
