बरेली: कॉलेज से बाहरी युवकों को खदेड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में बाहरी युवकों के आने का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है। सोमवार को भी कॉलेज में बाहरी युवक पहुंच गए। चीफ प्रॉक्टर ने टीम के साथ परिसर में निरीक्षण किया। नए परीक्षा भवन के पास दो युवक घूमते मिले, जिन्हें टीम ने पकड़ लिया। उसके बाद उनसे लिखित में …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में बाहरी युवकों के आने का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है। सोमवार को भी कॉलेज में बाहरी युवक पहुंच गए। चीफ प्रॉक्टर ने टीम के साथ परिसर में निरीक्षण किया। नए परीक्षा भवन के पास दो युवक घूमते मिले, जिन्हें टीम ने पकड़ लिया। उसके बाद उनसे लिखित में माफी मांगकर छोड़ा गया।

कॉलेज में 28 फरवरी को बीसीए के एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया था। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने सख्ती शुरू की। छात्र की पिटाई के मामले में पिता ने बारादरी थाना में रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी। वहीं प्राचार्य ने चीफ प्रॉक्टर को भी मामले की जांच सौंपी थी। चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि इस मामले में जानकारी मिली है कि पीड़ित व आरोपी छात्रों ने आपस में समझौता कर लिया है। जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: तस्कर की 8.5 करोड़ की संपत्ति पर लिया कब्जा

संबंधित समाचार