रायबरेली: एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ
रायबरेली। तहसील क्षेत्र के मंझलेपुर गांव निवासी प्रसूता को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा तेज हो गई, जिसके बाद एम्बुलेंस के चालक व ईएमटी ने एम्बुलेंस में ही कुशलता पूर्वक प्रसव कराया, जिसके बाद स्वस्थ हालत में जच्चा बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया …
रायबरेली। तहसील क्षेत्र के मंझलेपुर गांव निवासी प्रसूता को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा तेज हो गई, जिसके बाद एम्बुलेंस के चालक व ईएमटी ने एम्बुलेंस में ही कुशलता पूर्वक प्रसव कराया, जिसके बाद स्वस्थ हालत में जच्चा बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
उक्त गाँव निवासी रफी अहमद की पत्नी शाकिया बानो को सोमवार की सुबह तीसरे बच्चे हेतु प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा प्रसूता को सीएचसी लाया जा रहा था तभी दौलतपुर गांव के पास प्रसूता को अत्याधिक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद एम्बुलेंस चालक अजय सिंह व ईएमटी ओंकार ने वाहन को रोककर एम्बुलेंस में ही सजगता दिखाते हुए सकुशल प्रसव कराया।
महिला ने प्रसव के दौरान स्वस्थ बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद जच्चा व बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्रसूता के परिजनों ने एम्बुलेंस स्टाफ का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
