बरेली: लाल फाटक पर भीषण हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक के पैर की हड्डियां टूटीं, मांस के सहारे लटका है पैर का पंजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली/कैंट, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में लाल फाटक पर रविवार रात एक भीषण हादसा हो गया। एक ट्रक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पैर की सभी हड्डियां चकनाचूर हो गई। सिर्फ मांस …

बरेली/कैंट, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में लाल फाटक पर रविवार रात एक भीषण हादसा हो गया। एक ट्रक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पैर की सभी हड्डियां चकनाचूर हो गई। सिर्फ मांस के सहारे ही पैर का पंजा लटक रहा है। फिलहाल उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अभयपुर कैंप का रहने वाला है सुमित
दरअसल, कैंट के अभयपुर कैम्प गांव के रहने वाले रविन्द्र कुमार ने बताया, कि उनका बेटा सुमित कुमार शहर में एक प्राइवेट काम करता है। रविवार की देर शाम वह घर लौट रहा था। वह लालफाटक के पास पहुंचा था, कि एक सीमेन्ट लदे ट्रक ने सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे सुमित का दांया पैर कट गया। उन्होंने बताया कि उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया।

आनन फानन में निजी अस्पताल में कराया भर्ती
रविंद्र कुमार ने बताया कि लोगों ने सुमित को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है। और पिता की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: हाइवे पर रोडवेज बस ने बच्ची को रौंदा, सिर फटा, मौके पर मौत

 

 

संबंधित समाचार