रायबरेली: बाइक पर चोर लाद ले गए बकरियां, पीड़ित ने पुलिस में दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सुंदर नगरी मजरे मोखरा गांव निवासी व्यक्ति ने पड़ोसी गांव के ही कुछ लोगों पर मवेशी चुराने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गाँव निवासी रामखेलावन का आरोप है कि रविवार की देर रात उनके दरवाजे पर बंधे एक बकरे व दो बकरियों …

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सुंदर नगरी मजरे मोखरा गांव निवासी व्यक्ति ने पड़ोसी गांव के ही कुछ लोगों पर मवेशी चुराने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

गाँव निवासी रामखेलावन का आरोप है कि रविवार की देर रात उनके दरवाजे पर बंधे एक बकरे व दो बकरियों को पड़ोसी गांव पूरे पर्वत निवासी कुछ लोग बाइक से आये और उसे चुराकर भाग गये, जबकि उनके पिता व पुत्र पास में सो रहे थे। सोमवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: गौला नदी में अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप, देर रात घर से हुआ था गायब

संबंधित समाचार