उन्नाव: फोरलेन पर युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों व पुलिस को खूब छकाया
उन्नाव। बीती देर शाम सदर कोतवाली की फोरलेन पर एक युवती के हाई वोल्टेज ड्रामें ने राहगीरों समेत पुलिस को खूब छकाया। तकरीबन 45 मिनट तक चले इस नाटकीय घटनाक्रम कोतवाली महिला पुलिस कर्मियों के पहुंचने पर शांत हुआ। दरअसल हुआ यूं कि रविवार देर शाम तकरीबन सवा आठ बजे सदर कोतवाली की मगरवारा चौकी …
उन्नाव। बीती देर शाम सदर कोतवाली की फोरलेन पर एक युवती के हाई वोल्टेज ड्रामें ने राहगीरों समेत पुलिस को खूब छकाया। तकरीबन 45 मिनट तक चले इस नाटकीय घटनाक्रम कोतवाली महिला पुलिस कर्मियों के पहुंचने पर शांत हुआ। दरअसल हुआ यूं कि रविवार देर शाम तकरीबन सवा आठ बजे सदर कोतवाली की मगरवारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत शुक्लागंज फोरलेन पर शुक्लागंज जाने वाली लेन पर करोवन मोड़ से थोड़ा आगे एक युवती को सड़क पर बैठा देख कुछ बाइक सवार रुके।
उससे वहां बैठने के बजाए किनारे हटने और उसके साथ क्या हुआ इसकी जानकारी लेनी चाही लेकिन युवती की ओर से कोई सही जवाब नहीं मिला। तकरीबन 20 मिनट तक आठ दस बाइक सवार राहगीर रूके। युवती का रवैया देख कई राहगीर चलते बने। हलांकि कुछ लोगों के जमीर ने उन्हें वहां से हटने से रोका। जिसके पीछे वजह बनी उस अपराधबोध की आशंका जो वहां सम्भावित नजर आ रही थी। इसी दरम्यान वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने मगरवारा चौकी प्रभारी प्रेम नारायण को सूचना दी।
उन्होंने तत्काल चौकी के सिपाही योगेंद्र को मौके पर भेजा। सिपाही समेत वहां मौजूद कुछ जिम्मेदार राहगीर उक्त महिला के सहयोग के लिए आगे पीछे भटकते रहें। बाद में पहुंची कोतवाली से पहुंची महिला पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ा। युवती एक फैक्ट्री में काम करती है जहां उसके प्रेमी से उसका झगड़ा हो गया था। कोतवाली पुलिस ने उसके घर वालों से सम्पर्क कर उसे घर भेज दिया। कोतवाल ओपी रॉय ने बताया कि युवती करोवन में किराए पर रहती है उसे वहां पहुंचा दिया गया।
यह भी पढ़े:-रेड थाई हाई स्लिट ड्रेस में रिया चक्रवर्ती का ग्लैमरस लुक, फैंस बोले- आप खूबसूरत और दयालु हैं
