अयोध्या: पहले मांगा पान मसाला फिर महिला की चेन खींचकर भागे युवक
अयोध्या। नगर कोतवाली के जनौरा क्षेत्र में दो युवकों द्वारा शातिर ढंग से चैन खींचे जाने की घटना सामने आई है। बाइक पर सवार दो युवक एक दुकान पर पहुंचे और पान मसाला लेने के बहाने महिला के गले से सोने की चैन खींच कर फुर्र हो गए। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी …
अयोध्या। नगर कोतवाली के जनौरा क्षेत्र में दो युवकों द्वारा शातिर ढंग से चैन खींचे जाने की घटना सामने आई है। बाइक पर सवार दो युवक एक दुकान पर पहुंचे और पान मसाला लेने के बहाने महिला के गले से सोने की चैन खींच कर फुर्र हो गए। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है लेकिन अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
बताया जाता है कि पीड़ित महिला आशा देवी तिलकनगर कालोनी में रोज की तरह अपनी दुकान पर बैठी थी। करीब 2:30 बजे दो युवक बाइक से पहुंचे। एक बाइक पर ही गाड़ी स्टार्ट कर बैठा रहा दूसरे ने महिला दुकानदार से पान मसाला मांगा।
जैसे ही महिला ने पान मसाला उसकी ओर बढ़ाया, युवक गले से डेढ़ तोले की सोने की चैन खींच कर बाइक पर बैठ भाग निकले। इस दौरान महिला पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन शातिर धक्का दे कर भाग लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें:-Nia Sharma Photos: जालीदार ड्रेस में ITA Awards 2022 में पहुंचीं निया शर्मा, जमकर हो रहीं ट्रोल
