बहराइच: इलाज के बहाने मानसिक बीमार को ले गए तहसील, जमीन का करा लिया बैनामा
बहराइच। असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी मानसिक और निःशक्त से गांव निवासी दो लोगों ने जमीन का बैनामा करा लिया। बाद में जानकारी होने पर मां न्याय के लिए भटक रही है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। परेशान महिला ने एसपी और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है। मटेरा थाना क्षेत्र …
बहराइच। असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी मानसिक और निःशक्त से गांव निवासी दो लोगों ने जमीन का बैनामा करा लिया। बाद में जानकारी होने पर मां न्याय के लिए भटक रही है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। परेशान महिला ने एसपी और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है।
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम असवा निवासी दीपचंद्र मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं। साथ ही वह पैर से विकलांग है। निःशक्त का इलाज जिला अस्पताल से चल रहा है। मां सुशीला ने मटेरा थाने में तहरीर देकर कहा है कि दो मार्च को गांव निवासी दयाराम पुत्र बिरजा इलाज कराने का झांसा देकर उसे नानपारा तहसील ले गए।
यहां पर मटेरा चौराहा में स्थित पांच बिसवा जमीन का बैनामा करवा लिया। घर आकर दीपचंद्र ने मामले से अवगत कराया। इस पर सुशीला ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। लेकिन मटेरा पुलिस कोई कार्यवाई नहीं कर रही है। सुशीला ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है।
