बरेली: डॉ. केशव अग्रवाल पर हमला करने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार का था इनामी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। प्रख्यात सर्जन एवं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल पर गोली चलाने वाले मामले में फरार चौथे आरोपी आरिफ हुसैन को बारादरी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके ऊपर 15000 का इनाम भी घोषित था। हमले के बाद आरोपी एजाज नगर गौटिया स्थित घर …

बरेली, अमृत विचार। प्रख्यात सर्जन एवं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल पर गोली चलाने वाले मामले में फरार चौथे आरोपी आरिफ हुसैन को बारादरी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके ऊपर 15000 का इनाम भी घोषित था। हमले के बाद आरोपी एजाज नगर गौटिया स्थित घर में ताला डालकर परिवार समेत फरार हो गया था।

वह पीलीभीत में असम चौराहे के पास रहने वाला है। पुलिस जब उसकी तलाश में घर गई तो वहां ताला पड़ा मिला। मगर आज बारादरी पुलिस ने उसे कचहरी परिसर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

क्या था पूरा मामला?
दरअसल, रामपुर गार्डन में रहने वाले बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल 26 फरवरी की रात स्टेडियम रोड स्थित अपने केशलता अस्पताल से घर लौट रहे थे। स्टेडियम रोड पर मंदिर के पास उन्होंने कार रुकवाकर माथा टेका और फिर कार में बैठकर जाने लगे। वहां से कुछ ही दूरी पर ब्रेकर पर ड्राइवर दिनकर ने कार धीमी की, तभी पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली कार के शीशे को तोड़ते हुए कार की पिछली सीट पर बैठे डॉ. केशव के गाल को फाड़ती हुई निकल गई। जिसके बाद आनन-फानन में ड्राइवर उन्हें केशलता हॉस्पिटल में लेकर गया था।

तीन आरोपियों को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार
घटना के बाद बरेली पुलिस की जांच पड़ताल में चार लोगों के नाम सामने आए थे। जिसमें से पुलिस ने तीन आरोपियों अनीस उर्फ आनिस अली, आकाश ठाकुर, और लक्की लभेडा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। मगर चौथा आरोपी आरिफ हुसैन फरार हो गया था। जिसके बाद सोमवार को बारादरी पुलिस ने उसे कचहरी परिसर से गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े-

बरेली: प्रख्यात सर्जन डाॅ. केशव अग्रवाल पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी

संबंधित समाचार