मुरादाबाद : शिशु मृत्यु की सूचना देने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि
मुरादाबाद, अमृत विचार। शिशु मृत्यु के कारणों की जानकारी देकर इसमें कमी लाने के उपायों की जानकारी टीएमयू के बालरोग विशेषज्ञों ने सोमवार को मंडल के स्वास्थ्य कर्मियों को दी। अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मुरादाबाद मंडल के कार्यालय सभागार में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे दिन विशेषज्ञों ने कहा कि जन्म के …
मुरादाबाद, अमृत विचार। शिशु मृत्यु के कारणों की जानकारी देकर इसमें कमी लाने के उपायों की जानकारी टीएमयू के बालरोग विशेषज्ञों ने सोमवार को मंडल के स्वास्थ्य कर्मियों को दी।
अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मुरादाबाद मंडल के कार्यालय सभागार में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे दिन विशेषज्ञों ने कहा कि जन्म के बाद शुरूआती 24 घंटे नवजात शिशुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान उनकी गहनता से निगरानी करनी चाहिए। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों को इस समय बेहद सतर्कता की जरूरत होती है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मुरादाबाद के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि शिशु मृत्यु दर कम करना इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य है। इसके लिए कारणों की जानकारी होनी चाहिए। यदि 24 घंटे के अंदर इसकी सूचना मिलती है तो जांच आसान हो जाती है। अस्पताल में होने वाले प्रसव के दौरान मृत्यु की सूचना आशा देती है तो उसे 100 रूपये, एएनएम व टीम के अन्य सदस्य को 150 रुपये की धनराशि मिलेगी, लेकिन इन्हें कारण की जानकारी में भी सहयोग देना पड़ेगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बच्चे और मां को लगने वाले टीकों की जानकारी दी, जिससे उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सकता है।
उन्होंने जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में बाल मृत्यु दर पर जताई गई चिंता की जानकारी देकर इसमें सुधार के लिए सहयोग देने का आह्वान किया। प्रशिक्षण में विभिन्न अस्पताल से आए प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- सीतापुर: यूक्रेन से वतन लौटी छात्रा तान्या पांडेय, परिवारों में खुशी
