बांदा: अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा, एक की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा। जिले में देर रात दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं एक युवक घायल हो गया। जिला अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जमालपुर थाना क्षेत्र के गुरेह गांव के पास हुए हादसे …

बांदा। जिले में देर रात दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं एक युवक घायल हो गया। जिला अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जमालपुर थाना क्षेत्र के गुरेह गांव के पास हुए हादसे में बांदा से गुरेह अपने गांव जा रहे 17 साल के युवक को रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं दूसरा हादसा गिरवा कोतवाली क्षेत्र के खुरहंड गांव के पास हुआ। जहां रेल की पटरी पर बैठा रघुनाथ सिंह नाम का युवक घायल हो गया। जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। वहीं घायल को लेकर आए जितेंद्र सिंह ने बताया, युवक रघुनाथ सिंह खुरहंड का निवासी है।

पढ़ें- बरेली के यूक्रेन में फंसे 52 छात्र-छात्राएं अपने-अपने घर वापस लौटे

संबंधित समाचार