Aamir Khan को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं नागराज मंजुले, बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर की तारीफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। मराठी सिनेमा के जानेमाने निर्देशक नागराज मंजुले, आमिर खान और नसीरउद्दीन साह को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी फिल्म झुंड रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अमिताभ एक फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं। फिल्म झुंड एक एनजीओ के फाउंडर विजय बरसे की जिंदगी पर आधारित है। …

मुंबई। मराठी सिनेमा के जानेमाने निर्देशक नागराज मंजुले, आमिर खान और नसीरउद्दीन साह को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी फिल्म झुंड रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अमिताभ एक फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं। फिल्म झुंड एक एनजीओ के फाउंडर विजय बरसे की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में अमिताभ एक फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं। वह फिल्म झुंड में एक एनजीओ के फाउंडर विजय बरसे की भूमिका में हैं।

विजय बरसे ‘स्लम सॉकर’ एनजीओ के संस्थापक हैं। विजय बरसे ने अपने एनजीओ के जरिए स्लम के बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी है। इसके साथ ही वह उनकी जिंदगी को संवारने का काम करते हैं।

अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की इच्छा पूरी होने के बाद जब नागराज मंजुले से पूछा गया कि अब उनकी लिस्ट में कौन-कौन से कलाकार हैं, जिनके साथ वह काम करना चाहते हैं। नागराज मंजुले ने कहा, “मैं आमिर खान, नसीर सर के साथ काम करने को उत्सुक हूं। रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी बेहतरीन अभिनेता हैं, मैं उनके साथ काम करना चाहूंगा। मैं बहुत सारे अभिनेताओं के साथ काम करना चाहता हूं।”

पढ़ें-बुलंदशहर: पॉलिटेक्निक कॉलेज में फटा सिलेंडर, 20 लोग झुलसे, पांच की हालत गंभीर

संबंधित समाचार