शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, कही दिल छू लेने वाली बात…देखें वीडियो

शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, कही दिल छू लेने वाली बात…देखें वीडियो

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग महान गेंदबाज शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए फूट-फूटकर रोने लगे। सोमवार को वॉर्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।  उन्होंने थाइलैंड के सामुई में अपनी आखिरी सांस ली। पोंटिंग वॉर्न के बहुत जिगरी दोस्त रहे हैं। पोंटिंग …

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग महान गेंदबाज शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए फूट-फूटकर रोने लगे। सोमवार को वॉर्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।  उन्होंने थाइलैंड के सामुई में अपनी आखिरी सांस ली। पोंटिंग वॉर्न के बहुत जिगरी दोस्त रहे हैं।

पोंटिंग ने वॉर्न के बारे में कहा, ‘दुनिया के अन्य लोगों की तरह मैं भी इस खबर को सुनने के बाद चौंक गया था। मैं यह सोचकर बिस्तर पर गया था कि मुझे अपनी बेटियों को नेटबॉल के लिए ले जाना है, लेकिन जब जागा तो सब कुछ बदल चुका था। इस खबर को पचाने में मुझे कई घंटे लगे। वॉर्न मेरे जीवन का अहम हिस्सा थे। मैं कभी भी उनसे बेहतर गेंदबाज के साथ नहीं खेला। वह खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के रूप में गिने जाएंगे। वॉर्न ने स्पिन गेंदबाजी को बदल दिया और क्रांति लाए।’

इससे पहले शनिवार को पोंटिंग ने वॉर्न के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था। पोंटिंग ने लिखा था, ‘इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मैं उनसे पहली बार तब मिला था जब मैं अकादमी में 15 साल का था। उन्होंने मुझे मेरा उपनाम दिया. हम एक दशक से अधिक समय तक टीम के साथी रहे, सभी उतार-चढ़ाव को एक साथ झेला। मैं अब तक के सबसे महान गेंदबाज के साथ या उनके खिलाफ खेला हूं। आपकी आत्मा को शांति मिले किंग। मेरे विचार कीथ, ब्रिजेट, जेसन, ब्रुक, जैक्सन और समर के साथ हैं।

https://youtu.be/Q96XCvpic8E

ये भी पढ़ें : विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों से हटीं मैरीकॉम, कॉमनवेल्थ गेम्स पर फोकस

ताजा समाचार

जौनपुर: कार की टक्कर से दो महिला सफाईकर्मियों की मौत, एक गंभीर
रसोई व भंडारगृह में कॉकरोच, चूहे की फीसेस...प्रोसेसिंग एरिया में बिल्लियां; कानपुर के इस होटल में खाद्य सुरक्षा टीम का छापा, अंदर का नजारा देख रह गए दंग
'पोर्न देख रही हो, भविष्य बर्बाद कर दूंगा': Kanpur में साइबर ठग ने फोन पर दी धमकी, खुद को बताया दरोगा, FIR दर्ज
एक साथ जी न सके तो चुनी मौत; कानपुर में एक ही दुपट्टे से लटके मिले प्रेमी-युगल, ये वजह आई सामने... 
मौखिक निर्देश के आधार पर अधिवक्ता को नजरबंद करने पर जिला न्यायाधीश से हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
Kanpur Dehat: सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत, 13 घायल, महाकुंभ से लौट रहे थे, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर