रुद्रपुर: बेकाबू ट्रक की टक्कर से एक की मौत, चालक फरार
रुद्रपुर,अमृत विचार। बगवाड़ा मंडी के पास शनिवार देर रात 18 टायरा ट्रक ने 45 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर बगवाड़ा चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच …
रुद्रपुर,अमृत विचार। बगवाड़ा मंडी के पास शनिवार देर रात 18 टायरा ट्रक ने 45 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर बगवाड़ा चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए और जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। चौकी प्रभारी बगवाड़ा अशोक कांडपाल ने बताया कि ट्रक कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए आसपास के थाना और चौकी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।
