बाराबंकी: पीस कमेटी की बैठक में बोलें SDM, कहा- जमकर खेले रंग गुलाल लेकिन न करें कहीं पर भी बवाल
बाराबंकी। आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजे व होली पर्व के को देखते हुए रविवार को अलियाबाद चौकी पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी विजय त्रिवेदी ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाई चारे का संदेश देता है । इससे लोगों को …
बाराबंकी। आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजे व होली पर्व के को देखते हुए रविवार को अलियाबाद चौकी पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी विजय त्रिवेदी ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाई चारे का संदेश देता है । इससे लोगों को सीख लेनी चहिए रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें । अगर रंग खेलते वक्त किसी से कुछ मतभेद होता है तो उस पर रंग ना डालें । भाई चारे का माहौल बनाए रखें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो सके ।
उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कस्बा और गांवों में हुड़दंग न करने की अपील की । उन्होंने कहा कि होली पर्व व विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है । चिन्हित होलिका दहन स्थल पर होलिका का दहन करें। बैठक में दुर्गा प्रसाद शुक्ला अजय कुमार पांडेय सुरेश चंद्र मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।
पढ़ें-अमरोहा : स्वयंसेवकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जनता को किया जागरूक
