हल्द्वानी: स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर मंडलायुक्त से मिले कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रुद्रपुर सिडकुल की एक कंपनी से निकाले गए डिप्लोमा होल्डर नियुक्ति की मांग को लेकर मंडलायुक्त दीपक रावत से मिले। पीड़ित डिप्लोमा धारक भुवन भट्ट ने कहा कि उनके साथ कई लोगों ने ओपन यूनीवर्सिटी में वर्ष 2011 में डिप्लोमा कोर्स किया था। सिडकुल की भारी वाहन बनाने वाली कंपनी ने इस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। रुद्रपुर सिडकुल की एक कंपनी से निकाले गए डिप्लोमा होल्डर नियुक्ति की मांग को लेकर मंडलायुक्त दीपक रावत से मिले।

पीड़ित डिप्लोमा धारक भुवन भट्ट ने कहा कि उनके साथ कई लोगों ने ओपन यूनीवर्सिटी में वर्ष 2011 में डिप्लोमा कोर्स किया था। सिडकुल की भारी वाहन बनाने वाली कंपनी ने इस वादे के साथ उन्हें कंपनी में रखा था कि कोर्स पूरा करने के बाद उन्हें स्थायी कर दिया जाएगा।

इस वजह से छह दिन काम करने के बाद रविवार को वह ओपन यूनीवर्सिटी में स्मार्ट स्किल सेंटर क्लास में मौजूद रहते थे, लेकिन कंपनी ने वर्ष 2016 में उन्हें थर्ड पार्टी लायम कांटेक्ट में रख दिया और वर्ष 2018 में वहां से भी बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि नियमानुसार वर्ष 2020 तक उन्हें कंपनी में काम करना था, लेकिन कंपनी ने पहले कोविड लॉकडाउन से ही उन्हें कंपनी से निकाल दिया। उन्होंने कंपनी की मनमानी से करीब चार सौ लोगों के प्रभावित होने की बात कही। इस दौरान डिप्लोमा धारकों में रोहित पांडे, प्रियंका बेलवाल, भरत नेगी, दीपक गुप्ता, इंदर प्रह्लाद आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार