लखनऊ में सीएम योगी ने की प्रेसवार्ता, कहा- डबल इंजन की सरकार ने पूरे किए सारे वादे
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस मौके पर जानकारी देते हुए सीएम योगी ने अपनी सरकार के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सारे वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार का …
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस मौके पर जानकारी देते हुए सीएम योगी ने अपनी सरकार के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सारे वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार का मूल मंत्र रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने अवैध बूचड़खाने बंद किए हैं। बिचौलिये और आढ़ती सिस्टक को खत्म किया है। जातिवाद की राजनीति को खत्म किया है। सीएम ने कहा कि किसानों से एसएसपी पर फसल खरीदी गई है। उन्होंने कहा कि बेटियां की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रही है। हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के विकास किया है।
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’, जानें इसकी खास बातें
भाजपा प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में आयोजित प्रेस-वार्ता में… https://t.co/e2cZxvXHMW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 5, 2022
